धनबाद: केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोगों को बीसीसीएल और डीजीएमएस की ओर से जगह खाली करने का आदेश दिया गया है. इस लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कंपनी की आदेश और चेतावनी को लेकर रणनीति बनाई गई.
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले दिनों केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र के केंदुआ-करकेंद्र और इस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को खाली कराने की आदेश और चेतावनी देकर बीसीसीएल और डीजीएमएस की संयुक्त रूप से एक सोची समझी साजिश है. प्रबंधन अपनी मिलीभगत से लोगों को गुमराह और भयभीत करने का काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से जिन इलाकों को असुरक्षित बताया गया है, वहां लोग लगभग 100 वर्षों से भी अधिक समय से रहते आ रहे हैं. इन क्षेत्रों में अधिकतर व्यवसाय वर्ग के थोक कारोबार से लेकर बड़े-बड़े प्रतिष्ठान हैं. इस स्थिति में इलाके को खाली कराए जाने से वहां के लोग और कारोबारी प्रभावित हो जाएंगे. प्रबंधन की इस सोची समझी साजिश समझ से परे है. वहां के क्षेत्र में ना धुआं का कोई लिकेज है और ना ही किसी भी प्रकार का धंसने का कोई लक्षण. इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से बहाना बनाकर लोगों को गुमराह करते हुए हटाने की योजना बना रही है. प्रबंधन के इस निर्णय पर जिला कांग्रेस कड़ी निंदा करती है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार का नया लोगो राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया लॉन्च, जानें विशेषताएं
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि प्रबंधन की ओर से लिए गए निर्णय को वापस अविलंब लिया जाए. साथ ही क्षेत्र के लोगों को भयमुक्त रहते हुए अपने जीवन यापन और सकुशल कारोबार करने हेतु मौका देते हुए खाली कराने के आदेश को वापस लिया जाए. बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, मदन महतो, बीके सिंह, मनोज सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, अनवर शमीम, मनोज यादव, जितेश सिंह, नवीन सिंह, प्रभात सुरोलिया, पप्पु कुमार तिवारी, नाजीम आलम, संदीप कुमार कक्कू, भास्कर झा, अनवर हुसैन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.