धनबादः झारखंड स्थापना दिवस(Jharkhand Foundation Day) के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस इकाई की ओर से नया बाजार स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Congress: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान, केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
इस अभियान के दौरान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता नया बाजार में जुटे, जहां से बढ़ती महंगाई के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. यह पैदल मार्च झरिया तक निकाला गया. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती यानी 14 नवंबर से ही देश व्यापी जन जागरण अभियान शुरू किया गया.
स्थापना दिवस की तिथि भूले कांग्रेस नेता
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद रजा स्थापना दिवस की तिथि भूल गए और कहा कि आज 14 नवंबर है और झारखंड का स्थापना दिवस है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनकारी दी जा रही है. राशिद रजा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी और महंगाई बढ़ा है और आम जनता त्रस्त है.
मोदी सरकार ने नहीं किया वादा पूरा
कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश मे एक आंदोलन शुरू की है. इस आंदोलन के तहत सोमवार को पैदल मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से केंद्र सरकार की नकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और लोगों को जगरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया, वह आज तक पूरा नहीं हुआ है.