धनबाद: कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष से नाराज ही नहीं चल रहे हैं, बल्कि आक्रोशित भी हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता शेख गुडडू के गुट ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता संतोष सिंह मुर्दाबाद के नारेबाजी करते नजर आए.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: विधायक की शिकायत पर DGMS की मुहर, आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ माइंस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुतला फूंक रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने पिछले दिनों पार्टी के नेता शेख गुड्डू के बारे में कहा था कि वह उसे नहीं जानते हैं. संतोष सिंह के इस बयान से हम सभी आहत हुए हैं. शेख गुड्डू बाघमारा विधानसभा के दिग्गज नेताओं में से हैं. आम लोगों की समस्याओं और उनके हक के लिए शुरू से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में लड़ते रहे हैं. बाघमारा टाईगर कहे जाने वाले विधायक ढुल्लू महतो ने जब भी गरीबों के हक अधिकार को दबाने की कोशिश की. शेख गुड्डू हमेशा गरीबों की ढाल बनकर खड़ा रहे. विधायक ढुल्लू महतो का शेख गुड्डू ने हर समय डटकर सामना करते हुए जवाब दिया है. ऐसे में पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का यह कहना कि मैं उसे नहीं जानता हूं. यह सरासर गलत है. संतोष सिंह ऐसे शख्स हैं, जो रात में अलग और दिन में अलग कुर्ता पहनते हैं. ऐसे वह कांग्रेस का नाम लेते हैं, लेकिन चुनाव के समय में वह वोट किसी और को गिरवाते हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. अभी धनबाद में आंदोलन कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो रांची और दिल्ली में भी आंदोलन करने को तैयार हैं. जबतक संतोष सिंह माफी नहीं मांगते, यह आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष का यह बयान बेहद ही शर्मनाक है.
कांग्रेस कमेटी ने की पुतला दहन की निंदा: वहीं धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्वय सतपाल सिंह ब्रोका और जावेद रजा ने संयुक्त रूप से प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज गुड्डू शेख और उनके समर्थकों के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का पुतला दहन किया गया, जो निंदनीय है. शेख गुड्डू ना ही कांग्रेस पार्टी में हैं और ना ही वह कोई पदाधिकारी हैं. पार्टी उनकी ऊल जलूल बयान से कोई वास्ता नहीं रखती. ऐसे लोग भाजपा मानसिकता के लोग हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधीजी के विचारधारा और संगठन के संविधान के अनुरूप चलती है. उन्होंने कहा कि धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विपक्ष के लोग घबराए हुए हैं, जिसके कारण यह कुकृत्य रचा गया है. कतरास नगर अध्यक्ष रंजीत पांडे ने कहा कि शेख गुडडु ना ही कांग्रेस पार्टी में हैं और ना ही पार्टी से उनका कोई सरोकार है. विपक्ष के लोग जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की लोकप्रियता से घबराकर ऐसे सड़क छाप और छुटभैया किस्म के लोगों का उपयोग कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का काम कर रही है.