धनबाद: कोयलांचल में कोरोना कहर के बीच इन दिनों जमकर जन्मदिन और विरोध प्रदर्शन मनाए जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोमवार को आउटसोर्सिंग कंपनी को एनजीटी और डीजीएमएस की गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने के लिए कांग्रेस नेता डीजीएमएस कार्यालय पहुंचे, लेकिन वह खुद ही कोरोना की गाइडलाइन भूल गए. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं.
कांग्रेस नेता संतोष सिंह और फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के बैनर तले बीसीसीएल में काम कर रहे आउटसोर्सिंग में 20 % लोकल युवाओं को रोजगार देने, डेको आउटसोर्सिंग की मनमानी रोकने साथ ही बीसीसीएल और DGMS अधिकारियों के भ्र्ष्टाचार के खिलाफ DGMS ऑफिस का घेराव सैकड़ों समर्थकों के साथ किया.
इसे भी पढे़ं:- पत्थर खदान में मिले भारी मात्रा में विस्फोटक, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
डीजीएमएस के गाइडलाइन के खिलाफ राजापुर में डोको आउटसोर्सिंग की ओर से ओबी डंपिंग कर मौत का पहाड़ बनाने के बाद भी कार्यवाई नहीं करने, डीजीएमएस और एनआईटी गाइडलाइंस के अनुसार कार्य न करने पर भी कार्रवाई नहीं करने, ब्लास्टिंग अप्रशिक्षित कर्मचारियों से कराने, डेको आउटसोर्सिंग ज्वाइंट बेंचर राजापुर को ब्लैक लिस्ट करने की मांग को लेकर घेराव किया. इस कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता संतोष सिंह और कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने प्रदर्शन के दौरान मास्क नहीं लगाया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया. इससे पहले रविवार को भाजपा विधायक राजेश खन्ना ने भी अपने जन्मदिन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं.