धनबाद: बाघमारा कोयलांचल में राजनीति पारा ठंढ में चढ़ा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर गोलीबारी और बमबाजी का आरोप लगा रहे हैं. मधुबन थाना क्षेत्र में खरखरी निवासी कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के आवास पर गोली और बमबाजी की घटना हुई थी. कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. शेख गुड्डू ने 27 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
नामजदों में लाली शर्मा, दुर्गा शर्मा, आनंद शर्मा, अजय महतो, प्रेम महतो, तेजविदर सिंह, शेख रबूल, गोपाल बाउरी, किरण गोप, दिनेश भुइयां, कपिल यादव, सुरेंद्र यादव, शंकर मंडल, रितिक सिंह, देवानंद चौहान, धर्मेंद्र गुप्ता, संतोष महतो, गोपाल चौहान, राजेंद्र यादव, सचिन पासवान, गौतम मंडल, लखन शर्मा, पप्पु चौहान, रंजीत सिंह, बलराम चौबे, हेमंत रवानी, शर महतो के नाम शामिल है. कांग्रेस नेता ने बताया कि वह अपने आवासीय कार्यालय में बैठे थे, इस बीच आठ दस बाइक सवार पच्चीस तीस लोग आए और जान मारने की नीयत से बाउंड्री के अंदर बम फेंका और गोली चलाई. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो का जो विरोध करेगा उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा.
इसे भी पढे़ं: नियोजन की मांग को लेकर मजदूरों का अनिश्चिकालीन प्रदर्शन, कंपनी के गेट पर की नारेबाजी
विधायक ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना
कंग्रेस नेता शेख गुडू के आवास में गोली बमबाजी की घटना के बाद उसके समर्थकों ने विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक वेजनाथ शर्मा के घर पर हमला और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. कांग्रेस नेता के समर्थकों ने उनके घर में तोड़ फोड़ की, साथ ही दो कार, एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद वेजनाथ शर्मा ने कांग्रेस शेख गुडू सहित 47 नामजद लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो पर क्षेत्र को अशांत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस नेता शेख गुड्डू के आवास पर हमला मामले में कहा कि उसने खुद अपने ऊपर गोली बम चलवाया है, जलेश्वर महतो असमाजिक लोगों को अपना कार्यकर्ता बनाए हुए हैं.