धनबाद: जिले के बाघमारा क्षेत्र में कतरास चौधरी नर्सिंग होम में तेतुलिया निवासी रामचन्द्र साव की 55 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल किया. परिजन अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया, कुछ देर के लिये सड़क जाम की स्थिति भी बन गई. बाद में लोग मृत्यु प्रमाण देने की मांग पर अड़ गए. मृत्यु प्रमाण पत्र देने मे विलंब होने पर लोग आक्रोशित हो गए. कतरास थाना के हस्तक्षेप के बाद परिजन किसी तरह शांत हुए.
जानकारी के अनुसार रामचन्द्र साव अपनी पत्नी दुलारी देवी को ईलाज के लिए लेकर नर्सिंग होम पहुंचे थे, महिला को दमा की बीमारी थी. तेतुलिया पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि मरीज को अटैंड करने में बिलंब और ईलाज करने में कोताही दिखायी गयी जिसके चलते महिला की मौत हो गयी.
मामले में नर्सिंग होम के चिकत्सिक बीएन चौधरी ने कोताही बरतने जैसी बात से इंकार किया. उन्होंने बताया कि महिला हार्ट की मरीज थी और उसे सांस की बीमारी भी था. मरीज को ऑक्सीजन लगाया गया और निमोलाईज किया गया, स्थिति नार्मल नहीं होते देख दुसरे जगह ले जाने को कहा गया, उसी क्रम में उसकी मौत हो गयी.