धनबाद: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. झारखंंड में भी इसके मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना को देखते हुए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी रखा है. लॉकडाउन 2.0 के दौरान सरकार ने कुछ कामों में छूट दी है. बीसीसीएल की गोपाली चक कोलियरी में कोलकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजिंग जैसे एहतियातों का सख्ती से पालन कर अपने कार्य में जुटे हुए हैं.
वहीं, कोलियरी में नियुक्त सेफ्टी ऑफिसर बीके भगत ने बताया कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन खदान के ऊपर और खदान के अंदर अंडरग्राउंड माइंस में भी पूरी तरह किया जा रहा है. जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके और देश को निर्बाध कोयला मिलता रहे.