धनबादः बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत डेको में बंद खदान में चाल धंसने से कोयले के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान डुमरा के रहने वाले 50 वर्षीय राजू सिंह के रूप में की गई है. हादसे की जानकारी पर लोगों ने उसके घरवालों को खबर की. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर लेकर गए.
परिजनों ने कयासों को किया खारिज
कयास लगाया जा रहा है कि अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से कोयले में दबकर राजू सिंह की मौत हुई है. हालांकि परिजन इससे इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि राजू ट्रैक्टर ड्राइवर था, इसे कोयला चुनने की क्या जरूरत थी.
पुलिस ने घटना की जानकारी से किया इंकार
परिजनों ने बताया कि राजू अरसे से हृदय रोग से पीड़ित था. शुक्रवार को दैनिक क्रिया के लिए गया था, इसी दौरान उसकी मौत की खबर मिली. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है. साथ ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा के पुरनाडीह खादान में ट्रक पलटने से 2 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बीसीसीएल प्रबंधन पर भी सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि फिलहाल हादसे की सही वजह का पता नहीं लगा है. इधर लोग बीसीसीएल प्रबंधन पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि यदि इसे हादसा मानें भी तो खदान बंद होने के बाद इसकी भराई करा दी गई होती तो दुर्घटना नहीं होती.