ETV Bharat / state

धनबाद: सावित्री देवी से मिलने पहुंचे कोयला लोडिंग मजदूर, मजदूरी 350 रुपये प्रति टन भुगतान करने का दिया आश्वासन

धनबाद के काटापहाड़ी कोलयरी में असंगठित मजदूर बाघमारा विधायक के आवास पहुंचकर उनकी पत्नी सावित्री देवी से मुलाकात की. जहां मजदूरों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि ट्रक लोडिंग की मजदूरी 400 रुपये प्रति टन करने को कहा, जिसके बाद विधायक की पत्नी ने कहा कि अब से मजदूरों की मजदूरी 350 रुपये प्रति टन भुगतान किया जाएगा.

Coal loading workers reached MLA's house in dhanbad
सावित्री देवी
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:07 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो कोलयरी बेनीडीह, नदखुरकी और जमुनिया के असंगठित मजदूर कोयला ट्रक लोडिंग बढ़ाने को लेकर विधायक ढूल्लु महतो की पत्नी सावित्री देवी से मिलने पहुंचे. विधायक की पत्नी से मजदूरों ने प्रति टन 400 रुपये मजदूरी करने को कहा, जिसके बाद विधायक की पत्नी मजदूरी 350 रुपये प्रति टन मजदूरी भुगतान होने की बात मजदूरों को कही. जिसपर मजदूरों ने अपनी सहमति विधायक पत्नी को दिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि काटापहाडी कोलयरी में असंगठित मजदूरों को 400 रुपये टन के हिसाब से ट्रक लोडिंग मिल रहा है. जलेश्वर महतो कॉग्रेश नेता ने इसकी पहल की थी. बीते दिन जमुनिया कोलयरी में विधायक ढूल्लु महतो विरोधी एक अन्य मजदूर नेता बलदेव वर्मा कुछ मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हुए विरोध कर दिया था. ट्रक लोडिंग बाधित कर आंदोलन किया था. इस दौरान विधायक समर्थक डीओ होल्डर ओर जमुनियां कोलयरी के मजदूरों के बीच कोयला लोडिंग को लेकर नोक झोंक के साथ धक्का मुक्की भी हुआ था.

नहीं बढ़ेगी मजदूरी तो कार्य बाधित

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे विधायक विरोधी मजदूर नेता बलदेव वर्मा जिस प्रकार अन्य कोलयरियो में लोडिंग का 400 रुपये प्रति टन का भुगतान किया जा रहा, उसी तरह यहां भी इसी रेट पर लोडिंग मिलना चाहिए. विधायक के समर्थक डीओ होल्डर मजदूरों को यह भुगतान नहीं करना चाहते है. मजदूर को जब तक 400 टन भुगतान नहीं होगा लोडिंग कार्य बाधित ही रहेगा.

ये भी देखें- कन्हैया की सभा पर BJP ने उठाया सवाल, कहा- ऐसे लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध

वहीं, विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि मजदूर के मजदूरी बढ़ाने की बात की थी. मजदूरों की मजदूरी को बढाने को लेकर डीओ होल्डर से बात किया गया था. उनलोगों ने मजदूरी को बढ़ा कर देने पर सहमति दी है. अब से मजदूरी बढ़ाकर दिया जाएगा.

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो कोलयरी बेनीडीह, नदखुरकी और जमुनिया के असंगठित मजदूर कोयला ट्रक लोडिंग बढ़ाने को लेकर विधायक ढूल्लु महतो की पत्नी सावित्री देवी से मिलने पहुंचे. विधायक की पत्नी से मजदूरों ने प्रति टन 400 रुपये मजदूरी करने को कहा, जिसके बाद विधायक की पत्नी मजदूरी 350 रुपये प्रति टन मजदूरी भुगतान होने की बात मजदूरों को कही. जिसपर मजदूरों ने अपनी सहमति विधायक पत्नी को दिया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि काटापहाडी कोलयरी में असंगठित मजदूरों को 400 रुपये टन के हिसाब से ट्रक लोडिंग मिल रहा है. जलेश्वर महतो कॉग्रेश नेता ने इसकी पहल की थी. बीते दिन जमुनिया कोलयरी में विधायक ढूल्लु महतो विरोधी एक अन्य मजदूर नेता बलदेव वर्मा कुछ मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हुए विरोध कर दिया था. ट्रक लोडिंग बाधित कर आंदोलन किया था. इस दौरान विधायक समर्थक डीओ होल्डर ओर जमुनियां कोलयरी के मजदूरों के बीच कोयला लोडिंग को लेकर नोक झोंक के साथ धक्का मुक्की भी हुआ था.

नहीं बढ़ेगी मजदूरी तो कार्य बाधित

मजदूरों का नेतृत्व कर रहे विधायक विरोधी मजदूर नेता बलदेव वर्मा जिस प्रकार अन्य कोलयरियो में लोडिंग का 400 रुपये प्रति टन का भुगतान किया जा रहा, उसी तरह यहां भी इसी रेट पर लोडिंग मिलना चाहिए. विधायक के समर्थक डीओ होल्डर मजदूरों को यह भुगतान नहीं करना चाहते है. मजदूर को जब तक 400 टन भुगतान नहीं होगा लोडिंग कार्य बाधित ही रहेगा.

ये भी देखें- कन्हैया की सभा पर BJP ने उठाया सवाल, कहा- ऐसे लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध

वहीं, विधायक की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि मजदूर के मजदूरी बढ़ाने की बात की थी. मजदूरों की मजदूरी को बढाने को लेकर डीओ होल्डर से बात किया गया था. उनलोगों ने मजदूरी को बढ़ा कर देने पर सहमति दी है. अब से मजदूरी बढ़ाकर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.