ETV Bharat / state

धनबादः सड़क हादसे में घायल कोलकर्मी की इलाज के दौरान मौत, प्रबंधन ने आश्रित को दिया नियोजन - Coal worker injured in road accident in Dhanbad

धनबाद में सड़क हादसे में घायल हुए कोलकर्मी छोटुउद्दीन की मौत हो गई. मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने हंगामा किया.

कोलकर्मी की मौत
कोलकर्मी की मौत
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:24 AM IST

धनबादः दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान कोलकर्मी छोटुउद्दीन की मौत हो गई, जिसके बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ परिजन व स्थानीय लोग शव को लेकर लायकडीह कार्यालय पहुंचे. मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने जमकर हंगामा किया. प्रबंधन द्वारा नियोजन पर सहमति जताने के बाद संयुक्त मोर्चा के नेता व स्थानीय लोग शांत हुए.

जानकारी के अनुसार बीसीसीएल सीवी एरिया के लायकडीह साइडिंग में छोटूउद्दीन डोजर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. छोटूउद्दीन की 18 अगस्त को डयूटी में उपस्थिति दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः रांची: बारिश से राजधानी के जलाशय हुए लबालब, कांके और गेतलसूद डैम के खोले गए फाटक

वह स्कूटी से दहीबाड़ी जा रहा था इस दौरान न्यू लायकडीह के पास वह गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद संयुक्त मोर्चा ने आश्रित के नियोजन दिलाने को लेकर शव को दहीबाड़ी कार्यालय लाया. संयुक्त मोर्चा के दबाव बनाए जाने के बाद प्रबंधन द्वारा मृतक के पुत्र साहब उद्दीन को नियोजन पत्र सौंपा गया है.

धनबादः दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान कोलकर्मी छोटुउद्दीन की मौत हो गई, जिसके बाद संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ परिजन व स्थानीय लोग शव को लेकर लायकडीह कार्यालय पहुंचे. मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने जमकर हंगामा किया. प्रबंधन द्वारा नियोजन पर सहमति जताने के बाद संयुक्त मोर्चा के नेता व स्थानीय लोग शांत हुए.

जानकारी के अनुसार बीसीसीएल सीवी एरिया के लायकडीह साइडिंग में छोटूउद्दीन डोजर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. छोटूउद्दीन की 18 अगस्त को डयूटी में उपस्थिति दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः रांची: बारिश से राजधानी के जलाशय हुए लबालब, कांके और गेतलसूद डैम के खोले गए फाटक

वह स्कूटी से दहीबाड़ी जा रहा था इस दौरान न्यू लायकडीह के पास वह गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद संयुक्त मोर्चा ने आश्रित के नियोजन दिलाने को लेकर शव को दहीबाड़ी कार्यालय लाया. संयुक्त मोर्चा के दबाव बनाए जाने के बाद प्रबंधन द्वारा मृतक के पुत्र साहब उद्दीन को नियोजन पत्र सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.