धनबाद: जिले की एग्यारकुंड अंचल सीओ अमृता कुमारी ने निरसा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण (Inspection Done in Nirsa) किया. निरीक्षण के दौरान मुगमा, गलफरबाड़ी और चिरकुंडा में अवैध खनन की जांच की गई. निरीक्षण में सीओ अमृता कुमारी के साथ एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवाल, निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार यादव सहित पुलिस बल मौजूद थे. सीओ अमृता कुमारी ने बताया की सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन नहीं होने देने की बात भी कही.
इसे भी पढ़ें: बीडीओ और थाना प्रभारी ने दीदी किचन और पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण
निरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवाल ने बताया कि यह रूटीन जांच है. निरीक्षण के दौरान अवैध खनन स्थालों का मुआयना किया गया, क्योंकि कापासारा ओसीपी में में बड़ी संख्या में लोग अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अवैध रूप से अवैध खनन करते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसी संदर्भ में निरीक्षण किया जा रहा है. सुरक्षा संबंधी कार्यों में और बेहतर क्या किया जा सकता है, इस पर रिपोर्ट बनाकर वरीय पदाधिकारियों को भेजा जाएगा.