धनबादः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के लिए 408 करोड़ रुपए से अधिक की 71 योजनाओं का उद्घाटन और 122 करोड़ रुपए से अधिक की 135 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 3 लाख 76 हजार 497 लाभुकों के बीच 418 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. सीएम का आगमन करीब 1 बजे होगा.
मुख्यमंत्री भवन प्रमंडल की 47.23 करोड़ की 6 योजना, लघु सिंचाई प्रमंडल की 3 करोड़ 86 लाख की 6, पथ निर्माण विभाग की 139 करोड़ 94 लाख रुपए की 7, पीएचईडी 2 की 144 करोड़ 27 लाख की 3 योजना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 22 करोड़ 89 लाख की 31, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 23 करोड़ 54 लाख की 4, जिला परिषद की 1 करोड़ 11 लाख की 2 योजनाएं शामिल हैं. ग्रामीण कार्य विभाग की 19 करोड़ 92 लाख रुपए की 10, नगर निगम की 3 करोड़ 14 लाख रुपए की 1 और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन की 2 करोड़ 46 लाख रुपए की एक योजना का उद्घाटन करेंगे.
भवन प्रमंडल की 25 करोड़ 80 लाख रुपए की 77, लघु सिंचाई प्रमंडल की 12 करोड़ 48 लाख रुपए की 17, पथ निर्माण विभाग की 16 करोड़ 3 लाख रुपए की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 12 करोड़ 52 लाख रुपए की 4 योजनाओं का शिलान्यास सीएम द्वारा किया जाएगा. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 38 करोड़ 59 लाख की 2, जिला परिषद की 55 लाख 50 हजार की एक, ग्रामीण कार्य विभाग की 15 करोड़ 53 लाख की 15 योजना की आधारशिला रखी जाएगी. इसके अलावा पीएचईडी एक की 23 लाख 62 हजार की एक तथा पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल की 90 लाख 74 हजार रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास सीएम करेंगे.
मुख्यमंत्री कृषि विभाग के 176, मत्स्य विभाग के 413, गव्य विकास विभाग के 304, पशुपालन विभाग के 5 हजार 245, कल्याण विभाग के 10 हजार 1917, कल्याण व शिक्षा विभाग के 18 हजार 618, समाज कल्याण विभाग के 36 हजार 249, ग्रामीण विकास विभाग के 5 हजार 213 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण सीएम द्वारा होगा. इसके साथ ही नगर निगम के 312, सामाजिक सुरक्षा के 1 लाख 89 हजार 146, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के 19 हजार 078, उद्योग केंद्र, पोल्ट्री फीड सहित कुल 3 लाख 76 हजार 497 लाभुकों के बीच 418 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण सीएम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बरसात, कहा- अब रांची से नहीं गांव से चल रही है सरकार
इसे भी पढ़ें- अबुआ आवास योजना के लिए लोहरदगा में मची होड़, अब तक 32 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए