धनबाद: टुंडी प्रखंड में स्थित तोपचांची झील (Topchanchi Lake in Dhanbad ) परिसर में सैंकड़ों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. लेकिन पिकनिक मनाकर लौटते हैं तो गंदगी छोड़कर चले जाते हैं. इससे झील परिसर में चारों ओर गंदगी बिखरी रहती है. झील परिसर साफ और स्वच्छ रहे. इसको लेकर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन की ओर से 'ऐसे ना जाओ छोड़कर' मुहिम चलाई गई. इस मुहिम के तहत तोपचांची झील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ेंःमछ्ली पालन के लिए 24 लाख में हुई तोपचांची झील की बंदोबस्ती, बिरहोर समुदाय ने जताया एतराज
फाउंडेशन से जुड़े दर्जनों युवाओं ने झील परिसर से कचरा कलेक्ट किया और झाड़ू लगाकर सफाई की. इससे झील परिसर साफ और सुंदर दिखने लगा. फाउंडेशन के संस्थापक गोकुल मुखर्जी ने कहा कि तोपचांची झील धरोहर है. इस धरोहर को बचाये रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि पिकनिक मनाने लोग पहुंचते हैं और गंदगी छोड़कर चले जाते है. इन लोगों को प्रेरित करने को लेकर ऐसे ना जाओ छोड़कर मुहिम चलाई है.
पिकनिक स्पॉट को रखें स्वच्छ
गोकुल मुखर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी पिकनिक स्पॉट पर जाए तो गंदगी नहीं फैलाए. पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो दूसरे लोग भी पिकनिक स्पॉट पर आने के लिए उत्सुक होंगे. इस अभियान में हेल्पिंग हैंड्स फॉउंडेशन के सुमित चौरसिया, राहुल तिवारी, विवेक ठाकुर, विशाल महतो, राजेश महतो, रोहित महतो, मुकेश महतो सहित कई सदस्य शामिल थे.