धनबाद: गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैरागढ़ा में सूखी लकड़ी के लिए कुछ लोगों में झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने कुल्हाड़ी से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर अवस्था मे जख्मी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि 43 वर्षीय शंकर महतो रात में खाना खाने के बाद अपने आंगन में टहल रहे थे. उसी दौरान उनके खलिहान से कुछ आवाजें सुनाई दी. जब वे अपने घर से निकल कर खलिहान के पास पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग खलिहान में पड़े सूखी लकड़ियों को चोरी कर ले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'पापा' ने 5 साल की मासूम बच्ची के सिर पर भुजाली से किया वार, PMCH में भर्ती
जब शंकर ने उसे रोकने की कोशिश की तो लकड़ी चोरों ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में घायल शंकर को डुमरी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनहें पीएमसीएच रेफर कर दिया. पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान उसने परमेश्वर महतो सहित अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने की शिकायत की है.