धनबाद: पुलिस प्रशासन का काली पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का दावा एक बार फिर फेल हो गया है. बुधवार रात सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला में काली मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई (Clash Between Two Groups During Idol Immersion). दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: धनबाद में दो गुटों में झड़प के बाद इलाके में तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार, विसर्जन के दौरान जब दो गुटों में झड़प हुई तो पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस पत्थरबाजी में कई लोगों के घरों के आगे लगी सीमेंट की सीट भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान घंटों पूरा इलाका अशांत रहा. घटना की खबर सुनते ही पुलिस के कान खड़े हो गए और पाथरडीह, सुदामडीह, भौरा, जोरापोखर, झरिया, बैंक मोड़ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते रहे.
इस मामले में डीएसपी सिन्दरी अभिषेक कुमार, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह झरिया इंस्पेक्टर पंकज झा मौके पर पहुचकर दोनों पक्षों को समझाया. दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद मूर्ति विसर्ज किया गया. हालांकि इसके बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसके बाद से ही लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि काली पूजा की मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. जुलूस लोको बाजार से ईदगाह मोहल्ला होकर आगे बढ़ रहा था, तभी किसी ने धार्मिक नारेबाजी कर दी. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और इमामबाड़ा की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद खूब लाठी डंडे भी बरसे. दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. दोनों तरफ से हुए पथराव में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
वहीं, दूसरे गुट के व्यक्ति ने कहा कि विवादित गाना बजाने के बाद स्थिति बिगड़ी. पत्थरबाजी पहले क्लब के लोगों ने चलाया गया. जिसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी की गई. वहीं उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को जानकारी थी कि मूर्ति विसर्जन एक समुदाय विशेष के मोहल्ले की तरफ से गुजरती है. बाउजूद इसके कोई पुलिस बल साथ नही रही.
वहीं, झरिया सीओ और एसडीपीओ सिन्दरी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गये थे. स्थिति नियंत्रण में है. घटना में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोनों पक्ष को लिखित शिकायत देने को कहा गया है.