टुंडी/धनबाद: जिला के राजगंज थाना क्षेत्र के जरमुनई में सिक्स लेन सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कर्मियों ने शक्ति अग्रवाल के घर के ऊपर से बिजली का तार पार करने को लेकर जबरन घर में घुसने पर जमकर बवाल हुआ. इस घटना में घर की एक महिला समेत महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई.
इसे भी पढ़ें- पीएलएफआई कमांडरों की मुठभेड़ में मौत की होगी सीआईडी जांच, सुरक्षाबल को दिया जाएगा इनाम
मुआवजा नहीं मिलने के कारण विरोध
शक्ति अग्रवाल के घर में मजिस्ट्रेट टीपन मंडल के साथ तार पार करने के लिए मजदूर उसके घर पहुंचे. इस दौरान महिलाओं ने घर में किसी भी पुरुष के घर में ना रहने की बात बताई. इसके साथ ही मुआवजा नहीं मिलने के कारण इसका जमकर विरोध किया. देखते देखते विरोध झड़प में बदल गया. इस घटना में घर की महिला को सिर पर चोट लग गई, जबकि एक महिला पुलिस के हाथ में चोट आई. लगभग 4 घंटे बाद दोनों में समझौता होने के बाद स्थिति सामान्य हुई.