धनबाद: सिटी एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गई. छापेमारी में एडीएम विधि व्यवस्था चंदन कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: कोरोना को लेकर चलाया गया जागरुकता रथ, जगह-जगह हुई नुक्कड़ सभा
नीरज हत्याकांड से जुड़े शूटरों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के लिए निकाले जाने के तुरंत बाद हुई छापेमारी की वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि मीडिया से बात करते हुए धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने इसे रेगुलर छापेमारी बताया है. छापेमारी के दौरान 10 हजार रुपये, कुछ तंबाकू और गांजे की दो पुड़िया जब्त हुई है. जब्त किए गए सामानों की सूची बनाई जा रही है. पर्ची में लिखे हुए कई मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिले हैं. जेल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हुई.