धनबाद: जिला समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय दो दिनों तक बंद रहने की स्थिति में जिले के सर्किट हाउस में अस्थायी रूप से समाहारणाल का कामकाज निपटाया जा रहा है. उपायुक्त उमा शंकर सिंह सर्किट हाउस में बैठकर कार्यों को निपटा रहें हैं. सीमित कर्मचारियों में जरूरी कार्यों को सर्किट हाउस में किया जा रहा है.
मंगलवार को फिर से सेनेटाइज किए जाने के बाद बुधवार को जिला समाहरणालय में कामकाज शुरू होगा. वहीं एसडीएम राज महेश्वरम गोपनीय कार्यालय से अपने कार्यों को कर रहे हैं. यहां भी कर्मियों की संख्या सीमित रखी गई है. इधर कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को सेनेटाइजेशन के लिए दो दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है. उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को 28 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है. इस दाैरान अस्थायी रूप से धनबाद सर्किट हाउस में कार्यालय चलेगा. सर्किट हाउस में ही डीसी बैठेंगे.