धनबाद: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में करोड़ों के हुए घोटाले की जांच के लिए सीआईडी ने विभिन्न जानकारियां पुलिस से ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि घोटाले की जांच सीआईडी शुरू कर सकती है. इसके साथ ही झारखंड अनुसूचित जाति आयोग ने भी पुलिस से इस मामले में की जा रही कार्रवाई की जानकारी मांगी है.
जानकारी के अनुसार, सीआईडी की टीम ने विभिन्न थानों में दर्ज कुल 89 मामलों की रिपोर्ट पुलिस से मांगी है. स्कूल के नाम समेत इस मामले में शामिल सभी लोगों की सूची सीआईडी ने पुलिस से देने को कहा है. छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर होने वाले अकाउंट का भी विस्तृत जानकारी सीआईडी ने मांगी है. बताया जा रहा है कि सीआईडी को सरकार के आदेश का इंतजार है. सरकार के आदेश निर्गत होने के बाद सीआईडी इस मामले की जांच पड़ताल कर सकती है.
इसे भी पढे़ं:- IMA सेक्रेटरी से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर 24 घंटे में हत्या की धमकी
धनबाद समेत पूरे झारखंड में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात उजागर हुई थी, जिसमें सिर्फ धनबाद में 9 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति की राशि का फर्जीवाड़ा सामने आया था. इस पूरे प्रकरण में जिले के 29 थानों में 89 मामले दर्ज किए गए हैं. एडीएम चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम पूरे मामले की लगातार जांच पड़ताल कर रही है.