धनबाद: क्रिश्चियन समुदाय के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस की धूम पूरे जिले में दिख रही है. समुदाय के लोग प्रभु यीशु के जन्म के मौके पर एक दूसरे को बधाइयां और तोहफे दे रहे हैं. जिले के संत एंथॉनी चर्च में भी शुक्रवार की सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी. मौके पर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़े- पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी
क्रिसमस टाइड की शुरुआत
क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है. आधुनिक क्रिसमस की छुट्टियों में एक दूसरे को उपहार देना, चर्च में समारोह और विभिन्न सजावट करना शामिल है.