ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस की धूम - dhanbad news

धनबाद के जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस के एक दिन पहले क्रिसमस की धूम दिखी. यहां क्रिसमस सेलिब्रेट किया (Christmas celebrated at Jeevan Jyoti Sansthan) गया. जहां दिव्यांग बच्चों ने सांता बनकर बच्चों के बीच गिफ्त और टॉफियां बांटी.

christmas
जीवन ज्योति संस्थान में क्रिसमस मनाते बच्चे
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 12:41 PM IST

दिव्यांग बच्चों के स्कूल में क्रिसमस की धूम

धनबाद : जिले के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस को लेकर आयोजन होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति संस्था में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया (Christmas celebrated at Jeevan Jyoti Sansthan). इस दौरान बच्चों ने स्कूल को भव्य रूप से सजाया. साथ ही दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस 2 प्लस सांता क्लॉज और क्रिसमस के गीतों पर जमकर झूमे.

यह भी पढ़ें: रांची में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू, बाजारों में लगा खरीदारों का तांता

बच्चों ने सांता बनकर गिफ्ट बांटे: वहीं जीवन ज्योति संस्था के राजेश परकेरिया ने बताया कि जीवन ज्योति स्कूल वर्षों से संचालित हो रही है. इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है, ताकि भविष्य में वह आगे कुछ अपने दम पर काम कर सके. आज क्रिसमस के मौके पर बच्चों ने स्कूल को भव्य रूप से सजाया है. आज बच्चे क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसमें कई बच्चों ने क्रिसमस के उपलक्ष्य पर सांता क्लॉज बनकर बच्चों के बीच ही टॉफी और गिफ्ट बांटने का काम किया.

जीवन ज्योति संस्थान त्योहार से पूर्व संध्या पर्व मनाते है: इस स्कूल में सभी पर्वों को लेकर तैयारियां की जाती है और उसके पूर्व संध्या त्योहार मनाते है, ताकि सभी बच्चों का मानसिक तनाव दूर किया जा सकें. इसके बाद इन पर्वों में सभी बच्चे खुशियों के साथ जश्न और आनंद उठाएं. इसलिए हर वर्ष की तरह इस साल भी जीवन ज्योति संस्थान स्कूल में बच्चों के लिए क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस मना रहा है. गौरतलब है कि यह पर्व 25 तारीख को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है. लेकिन जीवन ज्योति संस्थान स्कूल में पूर्व संध्या सभी पर्वों को मनाने का कार्य करती है.

दिव्यांग बच्चों के स्कूल में क्रिसमस की धूम

धनबाद : जिले के विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस को लेकर आयोजन होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति संस्था में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया (Christmas celebrated at Jeevan Jyoti Sansthan). इस दौरान बच्चों ने स्कूल को भव्य रूप से सजाया. साथ ही दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस 2 प्लस सांता क्लॉज और क्रिसमस के गीतों पर जमकर झूमे.

यह भी पढ़ें: रांची में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू, बाजारों में लगा खरीदारों का तांता

बच्चों ने सांता बनकर गिफ्ट बांटे: वहीं जीवन ज्योति संस्था के राजेश परकेरिया ने बताया कि जीवन ज्योति स्कूल वर्षों से संचालित हो रही है. इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है, ताकि भविष्य में वह आगे कुछ अपने दम पर काम कर सके. आज क्रिसमस के मौके पर बच्चों ने स्कूल को भव्य रूप से सजाया है. आज बच्चे क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसमें कई बच्चों ने क्रिसमस के उपलक्ष्य पर सांता क्लॉज बनकर बच्चों के बीच ही टॉफी और गिफ्ट बांटने का काम किया.

जीवन ज्योति संस्थान त्योहार से पूर्व संध्या पर्व मनाते है: इस स्कूल में सभी पर्वों को लेकर तैयारियां की जाती है और उसके पूर्व संध्या त्योहार मनाते है, ताकि सभी बच्चों का मानसिक तनाव दूर किया जा सकें. इसके बाद इन पर्वों में सभी बच्चे खुशियों के साथ जश्न और आनंद उठाएं. इसलिए हर वर्ष की तरह इस साल भी जीवन ज्योति संस्थान स्कूल में बच्चों के लिए क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस मना रहा है. गौरतलब है कि यह पर्व 25 तारीख को पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है. लेकिन जीवन ज्योति संस्थान स्कूल में पूर्व संध्या सभी पर्वों को मनाने का कार्य करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.