धनबादः जिले के भुदा स्थित बाल सुधार गृह (child home bhuda) में सुमित कुमार रवानी नाम के बंदी से मारपीट का मामला सामने आया है. सुमित ने बाल सुधार गृह के चार बंदियों पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. सुमित ने इस वारदात के पीछे जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भौरा के रहने वाले सन्नी सिंह का हाथ बताया है. उसका कहना है कि चारों बंदियों ने सन्नी सिंह के कहने पर उसकी पिटाई की है. उसका आरोप है जब उसकी पिटाई की जा रही थी तब मोबाइल से वीडियो कॉल कर सन्नी सिंह को पूरी घटना दिखाई जा रही है. बहरहाल सुमित को इलाज के लिए जिले के SNMMCH में भर्ती कराया गया है. यहां युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-चोरी के आरोप में जेल में बंद कैदी की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने कहा- पिटाई नहीं जॉन्डिस से हुई मौत
सुमित के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मंडल कारा से उसे बाल सुधार गृह भुदा में शिफ्ट किया गया था. यहां शुक्रवार रात 10 बजे चार बंदियों ने उसकी पिटाई की. मारपीट के दौरान बाल सुधार गृह के किसी अधिकारी को घटना की जानकारी न देने के लिए धमकाया. शनिवार को स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद उसे बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने SNMMCH में भर्ती कराया.बता दें कि 25 जुलाई को पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत मंडल कारा भेज दिया था. यहां से कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को बाल सुधार गृह में उसे शिफ्ट किया गया था. इधर, मारपीट की घटना को वीडियो कॉल से सन्नी नाम के युवक को दिखाए जाने के बाद बाल सुधार गृह प्रशासन में हड़कंप मचा है.
जानकारी के मुताबिक सन्नी भौरा का रहनेवाला है और वह कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. वहीं संप्रेक्षण गृह से सुमित को लेकर एसएनएमसीएच पहुंचे, कॉन्स्टेबल ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद उसे यहां भर्ती कराया गया है. मारपीट की घटना के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.