निरसा, धनबाद: झारखंड में आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद चुनाव अभियान जोहार जन आर्शीवाद यात्रा का नेतृत्व कर लगातार दौरा कर रहे हैं. अपने इसी दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
निरसा में जनसभा को संबेधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया. वहीं, झारखंड में अब तक बनी गठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने निरसा विधायक पर भी हमला बोला और जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत सुनिश्चित कराने का आशीर्वाद मांगा.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019: नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
जनता से रूबरू हुए मुख्यमंत्री
जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने जोहार जन आर्शीवाद यात्रा के रथ पर सवार होकर निरसा विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी किया. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास सबसे पहले चिरकुंडा शहीद चौक पहुंचे. वहां, उन्होंने शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित की. उसके बाद उन्होंने कुमारधुबी के कालीमंडा में सभा को संबोधित किया और निरसा चौक से होते हुए गोविंदपुर की ओर रवाना हो गए. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जगह-जगह रुकते हुए जनता से संवाद भी स्थापित किया.