धनबादः झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर से कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने कहा कि न्याय रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाएगा और लोगों को कानूनों के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही कोरोना काल में लोगों को किस तरह के एहतियात बरतने चाहिए, इसके लिए भी जागरूक करने का काम करेगा.
इसे भी पढ़ें- JMM की परंपरागत सीट है दुमका, 2014 में बीजेपी की लुईस मरांडी ने किया था तख्ता पलट
विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन का स्वीकृति पत्र
चलित लोक अदालत की शुरुआत झरिया अंचल से की गई. अंचल अधिकारी राजेश कुमार और वैधानिक स्वयंसेविका डिपेंटी कुमारी गुप्ता के सहयोग से दिव्यांग हसीना खातून को व्हीलचेयर और दिव्यांग सर्टिफिकेट दिया गया. 20 विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया. आठ सुकन्या योजना के लाभार्थियों का फॉर्म बाल विकास परियोजना पदाधिकारी झरिया के पास अग्रसारित किया गया. रथ रवाना करने के मौके पर एडीजे-2 अजय कुमार सिंह, एसीजीएम शशि भूषण शर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव देवी शरण सिन्हा के अलावा प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.