धनबाद: जिला के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन क्षेत्र में मुराईडीह स्थित माइनोप आउटसोर्सिंग के कर्मी सतीश कुमार खरे का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक सतीश छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी प्रबंधन ने बरोरा पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मी के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम ले लिया भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद में लोन ऐप के 'उत्पीड़न' के कारण फायरमैन ने की आत्महत्या
मरने से पहले की बर्थडे पार्टी: कर्मी की आत्महत्या से सहकर्मियों में शोक की लहर है. मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने सहकर्मियों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाई थी. देर रात पार्टी खत्म होने के बाद सुबह सहकर्मियों ने सतीश खरे का शव फंदे से लटका देखा. जांच कर रही पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सतीश ने सुसाइड नोट छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिला के नावागढ़ थाना प्रभारी के नाम लिखा है. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसका जन्मदिन 23 जुलाई को है लेकिन उसे सुसाइड करनी थी, इसलिए जन्मदिन का बहाना बनाकर मरने से पहले दोस्तों के साथ पार्टी की.
परिवार और प्रेमिका को ठहराया मौत का जिम्मदार: सुसाइड नोट में सतीश का किसी युवती से प्रेम प्रसंग होने का भी जिक्र है. सतीश ने सुसाइड नोट में अपने परिवार और प्रेमिका को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. एक दिन पहले ही मृतक के भाई मनीष खरे ने फोन कर उसे गाली गलौज करते हुए भला बुरा कहा था. साथ ही सतीश को मर जाने की भी बात भाई मनीष ने कही थी. जब भी फोन पर बातचीत होती थी तो उसे परिजन भला बुरा कहते थे.
सतीश ने प्रेमिका की मां को ट्रांसफर किए थे 35 हजार रुपए: सुसाइड नोट में प्रेमिका का जिक्र है. सतीश ने लिखा है कि प्रेमिका की मां ने उसके इलाज के लिए 35 हजार रुपए की मांग की थी. सतीश ने अकाउंट पर ऑनलाइन 35 हजार ट्रांसफर किया था लेकिन, यह अकाउंट प्रेमिका या उसकी मां का नहीं था. यह अकाउंट किसी रंजीता गेड़वाल के नाम से था. रुपये ट्रांसफर करने के बाद यह बात सतीश ने प्रेमिका की मां को बताया था लेकिन, उसकी मां ने जवाब दिया कि पैसे उसके अकाउंट में नहीं मिले हैं. प्रेमिका की मां और सतीश के बीच इसे लेकर फोन पर काफी बकझक हुई. प्रेमिका की मां ने सतीश को काफी बुरा भला कहा जिसके बाद उसने सुसाइड किया है.