धनबादः शुक्रवार को नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. धनबाद में भी लोग बड़ी संख्या में छठ का व्रत रखते हैं. बिहार और यूपी के लोगों की संख्या धनबाद में काफी अधिक है. जिस कारण छठ की रौनक और लोगों का उत्साह यहां देखते ही बनता है. सुबह से ही व्रती नहाय खाय की तैयारी में जुटे रहे.
इसे भी पढ़ें- पटना से लाये गये 1 लाख लीटर गंगा जल से शुद्ध होगा रांची का चडरी तालाब, छठ को भव्य बनाने में जुटी पूजा समिति
कद्दू भात की तैयारी में व्रती सुबह से लगे हुए दिखे. हाट बाजारों कद्दू के साथ साथ विभिन्न पूजन सामग्री और फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. आज कद्दू भात के बाद कल शनिवार को लोहंडा यानी खरना है. लोहंडा की पूजन विधि के बाद छठ व्रतियों के द्वारा प्रसाद ग्रहण के बाद लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे. प्रसाद ग्रहण के बाद से छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी. इसके बाद रविवार को पहला अर्घ्य की तैयारी में श्रद्धालु जुट जाएंगे।. विभिन्न छठ घट पर पहला अर्घ्य अस्तचलगामी सूर्य को देंगे. इसके बाद अगले दिन सोमवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का समापन हो जायेगा.
धनबाद के बीसीसीएल सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी में भी छठ की छटा देखने को मिल रही है. यहां अलग अलग यूनियन के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ता छठ पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जनता मजदूर संघ में पंकज पांडेय, गणेश ठाकुर, मधु देवी, सलाउद्दीन खान के द्वारा छठ व्रतियों के सड़कों पर चलने के दौरान विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की जाती है. सड़कों पर इनके सहयोग से रंगोली बनाई जाती है. इसके साथ धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के दिलीप कुमार, इंटक के मोहन और असलम खान के द्वारा छठ व्रतियों के लिए कई इंतजाम किए जाते हैं.
सालुद्दीन खान और असलम ने कहा कि हमारे लिए सभी पर्व त्योहार एक समान है. सीसीडब्लूओ कॉलोनी में दुर्गा पूजा और काली पूजा से लेकर हर तरह का पर्व त्योहार वर्षों से होता आ रहा है. जिसमें हम सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. छठ पर हम सभी मिलकर कॉलोनी की साफ सफाई करते हैं. छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखा जाता है. पंकज पांडेय, गणेश ठाकुर और दिलीप कुमार ने बताया कि हमारे कॉलोनी सामाजिक सौहार्द्र और धार्मिक समरसता के साथ हर त्योहार मनाया जाता है. हम सभी एक दूसरे के पर्व त्योहार में बढ़ चढ़कर शामिल होते हैं.