धनबादः धनबाद रेल मंडल ने टिकट जांच अभियान में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. सघन टिकट जांच अभियान के तहत रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वालों से करोड़ों रुपये जुर्माना वसूला है.
ये भी पढ़ें-रांची में दो दिन में ही मिल गए टीबी के 142 संदिग्ध, 21 सितंबर से चल रहा है स्क्रीनिंग अभियान
दरअसल, मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल के निर्देश पर और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार के मार्गदर्शन में चालू वित्तीय वर्ष 2021-2022 के अप्रैल 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक धनबाद रेल मंडल में टिकट जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान अफसरों ने एक लाख से अधिक बेटिकट यात्रियों को पकड़ा, इससे मिले जुर्माने की राशि में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है.
इन पर भी हुई कार्रवाई
इस दौरान कुल 1.31 (एक लाख इकतीस हजार ) यात्रियों को बेटिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया. इनसे किराया एवं जुर्माना के रूप में 07.21 करोड़ रुपये ( सात करोड़ इक्कीस लाख रुपये) राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसके अलावा बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने के भी मामले पकड़े गए, जिनसे मालभाड़ा एवं जुर्माना भी वसूला गया. इस दौरान बिना मास्क लगाए रेलवे प्लेटफार्म, प्रतीक्षालयों एवं ट्रेनों में यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना वसूला गया.