धनबाद: उत्तर प्रदेश के बाद पहली बार झारखंड में भी ड्रोन के जरिए सेनेटाइजेशन का कार्य ड्रोन से शुरू किया गया है. कोल इंडिया के डायरेक्टर पर्सन के अप्रूवल के बाद बीसीसीएल ने सेंट्रल अस्पताल को ड्रोन के जरिए सेनेटाइज किया. अब इलाके को भी ड्रोन के जरिये सेनेटाइज किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: धनबादः कोरोना के केस घटने से दुकानदारों को राहत, दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने
जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल के इलाके को भी ड्रोन के जरिये सेनेटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही कोयला नगर, कार्मिक नगर और जगजीवन नगर जैसे बीसीसीएल के अवासीय कॉलनी को सेनेटाइज किया जाएगा. ड्रोन एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि यूपी के वाराणसी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा यह कार्य कराया गया था, वाराणसी में यह काफी सफल रहा, कोल इंडिया के ओर से बीसीसीएल क्षेत्र में झारखंड में पहली बार सेनेटाइजेशन का कार्य हो रहा है, 20 लीटर केमिकल लेकर ड्रोन को उड़ने की क्षमता है.