ETV Bharat / state

धनबाद में रिश्वत लेते रंगे हाथ क्लर्क गिरफ्तार, CBI ने जाल बिछाकर ऐसे की गरफ्तारी - धनबाद न्यूज

धनबाद के झरीया बीसीसीएल एरिया में सीबीआई ने 5 हजार रुपए घूस लेते क्लर्क शंभू पासवान को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. घूस की रकम नहीं देने पर क्लर्क एरियर के पेपर देने से इनकार कर रहा था.

घूस लेते गिरफ्तार क्लर्क शंभू पासवान
author img

By

Published : May 30, 2019, 8:47 PM IST

धनबाद: झरिया बीसीसीएल एरिया 9 के शिमलबहाल न्यू पिट कोलयरी में कार्यरत शंभू पासवान को सीबीआई ने 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. सीबीआई की ओर से की गई इस करवाई महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि बीसीसीएल के शिमलाबहाल कोलयरी के न्यू पिट में कार्यरत क्लर्क शंभु पासवान ने वहीं कार्यरत मजदूर दुर्गा भुइंया से एरियर के दस्तावेज बनाने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. घूस की रकम नहीं देने पर क्लर्क दुर्गा भुइंया को एरियर के पेपर देने से इनकार कर रहा था.

मजबूर होकर दुर्गा भुइंया ने सीबीआई को इसकी सूचना दी. सीबीआई ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमें वह बुरी तरह फंस गया और 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद धनबाद सीबीआई उसे अपने ऑफिस ले गई.

धनबाद: झरिया बीसीसीएल एरिया 9 के शिमलबहाल न्यू पिट कोलयरी में कार्यरत शंभू पासवान को सीबीआई ने 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. सीबीआई की ओर से की गई इस करवाई महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि बीसीसीएल के शिमलाबहाल कोलयरी के न्यू पिट में कार्यरत क्लर्क शंभु पासवान ने वहीं कार्यरत मजदूर दुर्गा भुइंया से एरियर के दस्तावेज बनाने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. घूस की रकम नहीं देने पर क्लर्क दुर्गा भुइंया को एरियर के पेपर देने से इनकार कर रहा था.

मजबूर होकर दुर्गा भुइंया ने सीबीआई को इसकी सूचना दी. सीबीआई ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमें वह बुरी तरह फंस गया और 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद धनबाद सीबीआई उसे अपने ऑफिस ले गई.

Intro:एंकर-- झरीया बीसीसीएल एरिया 09 के शिमलबहाल न्यू पिट कोलयरी में कर्यरत सम्भु पासवान को सीबीआई ने 5000 रुपया घुस लेते रंगे हाँथ धर दबोचा। सीबीआइ की इस करवाई से पूरे एरिया में हड़कंप हैं।Body:भीओ-- बता दे कि बीसीसीएल के शिमलाबहाल कोलयरी के न्यू पिट में कार्यरत क्लर्क सम्भु पासवान ने वही कार्यरत मजदूर दुर्गा भुइंया से एरियर का कागज बनाने के एवज में 5000( पांच हजार ) रुपया घुस मंगा था घुस की रकम नही देने पर क्लर्क सम्भु पासवान दुर्गा भुइंया को एरियर का कागज नही दे रहा था । अंततः मजदूर दुर्गा भुइंया ने सीबीआई धनबाद को इसकी सूचना दी। सीबीआई ने जाल बिछाया और जैसे ही दुर्गा भुइंया क्लर्क को 5000 रुपया घुस की रकम दी तो वही तुरंत सीबीआई ने क्लर्क को रंगे हाँथ पकड़ लिया ।
सीबीआई ने क्लर्क सम्भु पासवान की जांच पड़ताल की कई कागजात देखी साथ ही इसे गिरफ्तार कर धनबाद सीबीआई ऑफिस ले गई।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.