धनबाद: झरिया बीसीसीएल एरिया 9 के शिमलबहाल न्यू पिट कोलयरी में कार्यरत शंभू पासवान को सीबीआई ने 5 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. सीबीआई की ओर से की गई इस करवाई महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि बीसीसीएल के शिमलाबहाल कोलयरी के न्यू पिट में कार्यरत क्लर्क शंभु पासवान ने वहीं कार्यरत मजदूर दुर्गा भुइंया से एरियर के दस्तावेज बनाने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. घूस की रकम नहीं देने पर क्लर्क दुर्गा भुइंया को एरियर के पेपर देने से इनकार कर रहा था.
मजबूर होकर दुर्गा भुइंया ने सीबीआई को इसकी सूचना दी. सीबीआई ने क्लर्क को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जिसमें वह बुरी तरह फंस गया और 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. क्लर्क की गिरफ्तारी के बाद धनबाद सीबीआई उसे अपने ऑफिस ले गई.