धनबादः झरिया धर्मनगर की रहने वाली किशोरी अन्नू कुमारी की हत्या के आरोपी डॉ अभिजीत कुमार (Doctor accused of murder in Dhanbad) और उसके परिवारवालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. झरिया कांग्रेस नगर अनुसूचित कमिटी की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ेंः नाबालिग युवती की मौत मामले में बाल संरक्षण आयोग की टीम पहुंची धनबाद, आरोपी डॉक्टर के घर जाकर की जांच
कैंडल मार्च में शामिल अन्नू की मां नीलू देवी ने कहा कि घटना के आठ दिन बीत गए. लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने कहा कि केस उठाने के लिए डॉक्टर के लोगों दबाव बना रहे हैं. डॉक्टर की ओर से 3 से 4 लाख रुपये का प्रलोभन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रुपया नहीं चाहिए. बेटी की मौत का इंसाफ चाहिए.
कांग्रेस नेता भगवान दास ने कहा कि आरोपी डॉक्टर को पुलिस जबतक गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. डॉक्टर के लोग मामले को रफा दफा करने के लिए परिजनों के ऊपर दबाव बना रहे हैं. पुलिस प्रशासन आरोपी डॉक्टर को शीघ्र गिरफ्तार करें.
बता दें कि 5 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी का शव धैया में रहने वाले डॉक्टर अभिजीत के घर मिला था. डॉक्टर के अनुसार उनके यहां काम करने वाली किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. जबकि परिजनों ने आरोप लगाया था कि अन्नू कुमारी की हत्या गला दबाकर की गई है. डॉक्टर ने धनबाद के पूजा टॉकीज के पास एक एंबुलेंस में अन्नू कुमारी का शव सौंपा था. इस मामले में बाल संरक्षण आयोग की टीम अन्नू कुमारी की मां और डॉक्टर से पूछताछ कर चुकी है.