धनबाद, बाघमारा: जिले के बाघमारा प्रखंड में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पहले सभी कार्यकर्ता पांडेडीह के हटिया ग्राउंड स्थित कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकले. जिसके बाद बड़ा नेहरू चौक और हरिणा बाजार होते हुए वापस नेहरू चौक पहुंचे.
सभी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी और बंगाल प्रशासन के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला विरोध में नारेबाजी भी की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाल में एक समुदाय विशेष के परिवार पर खुलकर अत्याचार किया जा रहा है. समुदाय विशेष के परिवार को परेशान किया जा रहा है. एक समुदाय विशेष के लोग बंगाल में सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें- 17 अक्टूबर से शुरू होगी कांग्रेस की आक्रोश रैली, आरपीएन सिंह होंगे शामिल
वहीं, उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता और उनकी पत्नी, छोटे से मासूम बेटे की पिटाई की गई. वहीं, आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं के पूरे परिवार की हत्या भी कर दी गई. कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार दोषियों को पकड़े, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें फांसी दिलाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद चुप नहीं बैठेगा.