धनबाद: महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल नई दिल्ली (Director General Border Security Force New Delhi) की ओर से शहीद मनोज कुमार पांडेय की मां मांडवी देवी और भाई पंकज पांडेय को ऑपरेशनल कैज्यूल्टी सर्टिफिकेट दिया गया. प्रमाण पत्र देने के लिए बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट एचके पाठक शहीद के निवास स्थान साउथ कॉलोनी चासनाला पहुंचे. मौके पर पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार, चंदन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: शहीद बीएसएफ जवान की पत्नी को सम्मान, 2016 में बांग्लादेश की सीमा पर हुए थे शहीद
बीएसएफ की ओर से घर बनाने में किया जाएगा सहयोग: बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट एचके पाठक ने कहा कि शहीद के परिवार को 4,000 वर्गफीट के क्षेत्र में घर बनाने के लिए सीमेंट में सहयोग राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन सब के अलावा हमारे तरफ से जो भी मदद संभव हो की जाएगी.
पूरा परिवार वीरता के लिए जाना जाता है: मनोज पांडेय का पूरा परिवार वीरता के लिए जाना जाता है. मनोज के चचेरे भाई शशिकांत पांडेय श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर में आतंकी हमले में शहीद हुए थे. शशिकांत 17 दिसंबर 2013 सेना में भर्ती हुए थे. 17 दिसंबर 2016 को आतंकियों ने पांपोर में सेना के काफिले को निशाना बनाया. शशिकांत के बड़े भाई श्रीकांत पांडेय सीआरपीएफ में तैनात हैं. दो भाई देश की रक्षा के लिए पहले ही कुर्बान हो चुके हैं. एक बड़ा भाई अभी भी देश की सुरक्षा में लगा है.