ETV Bharat / state

भाई ने ही लिखी थी जूस कारोबारी की हत्या स्क्रिप्ट, संपत्ति के लिए मरवा दी गोली - एसएसपी संजीव कुमार

धनबाद में जूस कारोबारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस वारदात के पीछे व्यापारी के भाई का ही हाथ था. उसने ही हत्या की स्क्रिप्ट लिखी (Juice Trader Murder) थी. पुलिस ने कारोबारी ज्योति रंजन हत्या मामले में उसके भाई सौरव रंजन और उसके साथी श्रीकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

brother-had-written-juice-trader-murder-script-dhanbad
भाई ने ही लिखी थी जूस कारोबारी की हत्या स्क्रिप्ट
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:38 PM IST

धनबाद: पिछले दिनों एक जूस कारोबारी ज्योति रंजन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कारोबारी हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. कारोबारी ज्योति रंजन की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना भाई ही था. पुलिस का दावा है कि कारोबारी ज्योति रंजन की हत्या उसके भाई सौरभ रंजन ने ही संपत्ति हड़पने के लिए कराई थी. सौरभ का साथी श्रीकांत मिश्रा इस साजिश और स्क्रिप्ट लिखने में शामिल (Juice Trader Murder) था. पुलिस ने ज्योति रंजन हत्याकांड में उसके भाई सौरव और उसके साथी श्रीकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें-सनक में रिश्तों का खून, 7 महीनों में 41 मर्डर में से 37 हत्याओं के अपने ही निकले कातिल

एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में बताया कि ज्योति रंजन के सगे भाई सौरभ रंजन ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. सौरभ ने अपने एक साथी श्रीकांत मिश्रा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. श्रीकांत मिश्रा द्वारा ही ज्योति रंजन की रेकी कराई गई थी. बाद में श्रीकांत दो अपराधियों को लेकर पहुंचा, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. जिस हथियार से घटना का अंजाम दिया गया, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

धनबाद एसएसपी का बयान

धनबाद पुलिस के मुताबिक उसने हत्यारों से एक देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद की है. वह मोबाइल जो इस घटना के उद्भेदन में अहम कड़ी साबित हुआ, पुलिस ने उस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है.

बता दें कि गुरुवार रात राजगंज थाना क्षेत्र के खरणी मोड़ स्थित ज्योति रंजन के आवास पर अपराधियों द्वारा व्यापारी को गोली मार दी गई थी. अपराधियों द्वारा तीन गोली चलाई गई थी, जिसमें 2 गोली ज्योति रंजन को लगी थी. आनन-फानन में ज्योति रंजन को SNMMCH ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्योति रंजन और उसके भाई सौरभ रंजन दोनों मिलकर मंझलाडीह जूस फैक्ट्री चलाते थे.

धनबाद: पिछले दिनों एक जूस कारोबारी ज्योति रंजन की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कारोबारी हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है. कारोबारी ज्योति रंजन की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना भाई ही था. पुलिस का दावा है कि कारोबारी ज्योति रंजन की हत्या उसके भाई सौरभ रंजन ने ही संपत्ति हड़पने के लिए कराई थी. सौरभ का साथी श्रीकांत मिश्रा इस साजिश और स्क्रिप्ट लिखने में शामिल (Juice Trader Murder) था. पुलिस ने ज्योति रंजन हत्याकांड में उसके भाई सौरव और उसके साथी श्रीकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें-सनक में रिश्तों का खून, 7 महीनों में 41 मर्डर में से 37 हत्याओं के अपने ही निकले कातिल

एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में बताया कि ज्योति रंजन के सगे भाई सौरभ रंजन ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी. सौरभ ने अपने एक साथी श्रीकांत मिश्रा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. श्रीकांत मिश्रा द्वारा ही ज्योति रंजन की रेकी कराई गई थी. बाद में श्रीकांत दो अपराधियों को लेकर पहुंचा, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. जिस हथियार से घटना का अंजाम दिया गया, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

धनबाद एसएसपी का बयान

धनबाद पुलिस के मुताबिक उसने हत्यारों से एक देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद की है. वह मोबाइल जो इस घटना के उद्भेदन में अहम कड़ी साबित हुआ, पुलिस ने उस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है.

बता दें कि गुरुवार रात राजगंज थाना क्षेत्र के खरणी मोड़ स्थित ज्योति रंजन के आवास पर अपराधियों द्वारा व्यापारी को गोली मार दी गई थी. अपराधियों द्वारा तीन गोली चलाई गई थी, जिसमें 2 गोली ज्योति रंजन को लगी थी. आनन-फानन में ज्योति रंजन को SNMMCH ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ज्योति रंजन और उसके भाई सौरभ रंजन दोनों मिलकर मंझलाडीह जूस फैक्ट्री चलाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.