धनबाद: प्यार जब परवान चढ़ता है तो धर्म की दीवार भी लांघ देता है. प्रेमी प्रेमिका मां-बाप को भी भूलकर एक-दूजे के हो जाने की सौगंध लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शुरुआती कुछ साल तो ठीक से बीतते हैं. लेकिन बाद में फिर अलगाव की खबरें भी देखने को मिलती हैं. कुछ ऐसा ही मामला धनबाद में देखने को मिला. जहां प्रेमी जोड़ा मजहबी दीवार को तोड़कर साथ रहने लगा. बाद में प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ दिया. लड़की अब लड़के के साथ रहने पर अड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: Ruckus In Dhanbad Women Police Station: पति के बचाव में उतरी युवती, परिजनों पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
क्या है पूरा मामला: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर के लड़के को वासेपुर करीम गंज की रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. बताया जाता है कि दोनों ने एक साथ रहते हुए हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली. दोनों धनबाद से अलग गुमला में रहने लगे. तीन साल साथ रहने के बाद लड़के ने अब लड़की को छोड़ दिया है. इसी बात से नाराज लड़की उसके घर पहुंच कर हंगामा करने लगी. लड़की ने लड़के की मां पर उसे छिपाने का आरोप भी लगाया है.
दरअसल लड़का हिंदू धर्म से है और लड़की मुस्लिम. लड़के की मां और उसका परिवार लड़की को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. इसी बात को लेकर लड़की ने जमकर हंगामा किया. छोड़कर चले जाने के बाद अपने प्रेमी के लिए उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था. लड़की साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है. प्रेमिका जब प्रेमी से मिलने घर पहुंची तो घर वालों ने दरवाजा तक नहीं खोला. लड़की सड़क पर ही इंसाफ की गुहार लगाती रही. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि लड़का बिहार का रहने वाला है. यादवपुर में मामा के घर पर रहता था. युवती को भी पुलिस के पास जाने की लोगों ने सलाह दी है.