ETV Bharat / state

बाघमारा के लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक पर बमबाजी, क्षेत्र में दहशत का माहौल

धनबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक पर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार ने गोली और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Bombardment of Lutipahari Ambedkar Chowk in Baghmara
बाघमारा के लुतीपहाड़ी अंबेदकर चौक पर बमबारी
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:53 PM IST

धनबादः बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक पर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार ने गोली और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक फायरिंग की और दो बम विस्टफोट किया गया. घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा देसी बम बरामद किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

देखें वीडियो

विधायक ढुल्लू महतो के सनर्थक को बनाया गया था निशाना

यह फायरिंग और बमबाजी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक डब्लू महथा को निशाना बनाते हुए किया गया. हालांकि, इस घटना में विधायक समर्थक बाल-बाल बचें. घटना की जानकारी पाकर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष झा, एसएसआई चंदन शर्मा और मनराज भुट तत्काल मौके पर पहुंच गए. घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों का पीछा बाघमारा गश्ती दल की ओर किया गया, लेकिन बाइक सवार भागने में सफल रहे. इस दौरान दो जिंदा बम पुलिस की तरफ फेंक अपराधी भाग निकला.

ये भी पढ़ें-बिचौलिए धान की खरीदारी में हो रहे हावी, खेत से पहुंच रहा है सीधा रैक पर धान

थाना से सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना

घटना को लेकर विधायक समर्थकों में गुस्सा है और वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. यह फायरिंग और बमबाजी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर किया गया है. घटना के बाद विधायक समर्थकों ने थाना गेट जामकर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि घटना को अंजाम देने वालों की जल्द गिरफ्तारी हो.

Bombardment of Lutipahari Ambedkar Chowk in Baghmara
जांच करते पुलिसकर्मी

विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वालों सख्त कार्रवाई का आश्वासन

सूचना पाकर डीएसपी निशा मुर्मू मौके पर पहुंची और विधायक समर्थकों को आश्वासन दिया गया कि घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान विधायक समर्थकों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बाघमारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. मौके पर डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि घटना को लेकर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

धनबादः बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक पर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार ने गोली और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक फायरिंग की और दो बम विस्टफोट किया गया. घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा देसी बम बरामद किया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

देखें वीडियो

विधायक ढुल्लू महतो के सनर्थक को बनाया गया था निशाना

यह फायरिंग और बमबाजी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक डब्लू महथा को निशाना बनाते हुए किया गया. हालांकि, इस घटना में विधायक समर्थक बाल-बाल बचें. घटना की जानकारी पाकर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष झा, एसएसआई चंदन शर्मा और मनराज भुट तत्काल मौके पर पहुंच गए. घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों का पीछा बाघमारा गश्ती दल की ओर किया गया, लेकिन बाइक सवार भागने में सफल रहे. इस दौरान दो जिंदा बम पुलिस की तरफ फेंक अपराधी भाग निकला.

ये भी पढ़ें-बिचौलिए धान की खरीदारी में हो रहे हावी, खेत से पहुंच रहा है सीधा रैक पर धान

थाना से सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना

घटना को लेकर विधायक समर्थकों में गुस्सा है और वे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. यह फायरिंग और बमबाजी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर किया गया है. घटना के बाद विधायक समर्थकों ने थाना गेट जामकर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि घटना को अंजाम देने वालों की जल्द गिरफ्तारी हो.

Bombardment of Lutipahari Ambedkar Chowk in Baghmara
जांच करते पुलिसकर्मी

विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वालों सख्त कार्रवाई का आश्वासन

सूचना पाकर डीएसपी निशा मुर्मू मौके पर पहुंची और विधायक समर्थकों को आश्वासन दिया गया कि घटना को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान विधायक समर्थकों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बाघमारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. मौके पर डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि घटना को लेकर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. विधि व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.