ETV Bharat / state

Bombing in Dhanbad: धनबाद में आंदोलनकारियों पर बम से हमला, आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे रैयत - Dhanbad news

धनबाद में आंदोलनकारियों के पर बम से हमला (Bomb Attack on Agitators) हुआ है. धनबाद में हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया. तेतुलमारीमुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर पत्थरबाजी और बमबाजी (Bombing in Dhanbad) की गई.

bombing in dhanbad
bombing in dhanbad
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 9:11 PM IST

धनबाद: जोगता थाना क्षेत्र में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया. तेतुलमारीमुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर पत्थरबाजी और बमबाजी की गई. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. मौके से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

ये भी पढ़ें- धनबाद बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों पर बमबाजी, दहशत में कर्मी

धनबाद में आंदोलनकारियों के पर बम से हमला (Bomb Attack on Agitators) किया गया है. धनबाद में बमबाजी (Bombing in Dhanbad) की घटना अक्सर होती रहती है. घटना में घायल आंदोलनकारी रैय्यतों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन के हक की लड़ाई के लिए आज आउटसोर्सिंग बंदी की घोषणा की थी. बंदी कराने के लिए सभी लोग आउटसोर्सिंग जा रहे थे. इस दौरान तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में दूसरे लोगों द्वारा हमला कर दिया गया. मारपीट करते हुए पत्थरबाजी और बमबाजी की गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.

देखें पूरी खबर
रैयत कंपनी में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर बंदी कराने जा रहे थे. रैय्यतों का कहना है कि उनकी जमीन पर आउटसोर्सिंग चल रही है. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को कंपनी में नियोजन नहीं दिया जा रहा है. जमीन जाने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए हैं.वहीं,थाना प्रभारी ने कहा कि तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में धारा 144 लगी हुई है. बंदी और धरना प्रदर्शन पर सख्त पाबंदी लगी हुई है. इसके बावजूद तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के रैयत संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा रैय्यतों के साथ मारपीट की गई है. थाना प्रभारी ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: जोगता थाना क्षेत्र में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे आंदोलनकारी रैयतों के ऊपर हमला कर दिया गया. तेतुलमारीमुड़ी 22/12 बस्ती में आंदोलनकारियों के ऊपर पत्थरबाजी और बमबाजी की गई. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. मौके से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

ये भी पढ़ें- धनबाद बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहनों पर बमबाजी, दहशत में कर्मी

धनबाद में आंदोलनकारियों के पर बम से हमला (Bomb Attack on Agitators) किया गया है. धनबाद में बमबाजी (Bombing in Dhanbad) की घटना अक्सर होती रहती है. घटना में घायल आंदोलनकारी रैय्यतों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन के हक की लड़ाई के लिए आज आउटसोर्सिंग बंदी की घोषणा की थी. बंदी कराने के लिए सभी लोग आउटसोर्सिंग जा रहे थे. इस दौरान तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में दूसरे लोगों द्वारा हमला कर दिया गया. मारपीट करते हुए पत्थरबाजी और बमबाजी की गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.

देखें पूरी खबर
रैयत कंपनी में नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर बंदी कराने जा रहे थे. रैय्यतों का कहना है कि उनकी जमीन पर आउटसोर्सिंग चल रही है. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को कंपनी में नियोजन नहीं दिया जा रहा है. जमीन जाने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए हैं.वहीं,थाना प्रभारी ने कहा कि तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में धारा 144 लगी हुई है. बंदी और धरना प्रदर्शन पर सख्त पाबंदी लगी हुई है. इसके बावजूद तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के रैयत संयुक्त ग्रामीण मोर्चा के बैनर तले आउटसोर्सिंग बंद कराने जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों द्वारा रैय्यतों के साथ मारपीट की गई है. थाना प्रभारी ने बमबाजी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Nov 22, 2021, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.