धनबादः कब्र में दफन किए जाने के 17 दिनों बाद एक महिला का शव कोर्ट के आदेश पर बाहर निकाला (Body Taken Out From grave) गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में धनबाद पहुंची बिहार पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-स्नेहदीप आश्रम में बुजुर्गों से ठगी मामले में कार्रवाई, वार्डन को पैसे लौटाने का अल्टीमेटम
दरअसल, वासेपुर के करीमगंज की बेटी जैनुब की मौत 4 अक्टूबर को बिहार के बक्सर स्थित ससुराल में हुई थी. ससुराल वालों ने सड़क हादसे में जैनुब की मौत होने की वजह बताई थी. इसके बाद जैनुब का शव वासेपुर लाया गया था. वासेपुर के शमशेर नगर स्थित नया कब्रिस्तान में उसके शव को दफना दिया गया था.
इसके बाद बिहार के नया भोजपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई. प्राथमिकी के आधार पर कोर्ट के आदेश के बाद शव को बाहर निकाला गया. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि वासेपुर के करीमगंज की रहनेवाली जैनुब का निकाह साल 2010 में बिहार के बक्सर में नया भोजपुर के रहने वाले नाफिस एजाज के साथ हुई थी. भाई नुरूल्ला का कहना है कि निकाह के पांच महीने बाद से ही उसे देहज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था.