धनबादः कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के 4 नंबर बगानधौड़ा के नाले में माक्सवादी समन्वय समिति(मासस) कार्यकर्ता सुरजीत सिंह का शव मिला है. शव को देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैली गई और बगानधौड़ा के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार दलबल के साथ पहुंचे और यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःथाना परिसर में 'बसंती' ने किया जमकर हंगामा, पति से परेशान होकर पहुंची थी थाने
सुरजीत सिंह के बड़े भाई ने बताया कि शनिवार की शाम वो गांव से लौटा था. रात को साथ में खाना खाने को लेकर कहा, तो सुरजीत ने खाना नहीं खाया. रविवार की सुबह उसका शव नाले में पड़ा मिला. उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है.
यूडी केस दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सुरजीत ब्लड प्रेशर और मधुमेह रोग से ग्रस्त थे और शराब पीने की भी आदत थी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पीकर नाले में गिरने से मौत लगती है. हालांकि, यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे और सुरजीत के धर पहुंचकर परिजनों से मिले और हर संभव मदद की भरोसा दिया. पूर्व विधायक ने कहा कि सुरजीत सिंह मासस के कर्मठ कार्यकर्ता थे. उनकी मृत्यु से पार्टी को काफी क्षति हुई है.