ETV Bharat / state

Landslide in Dhanbad: गोफ से निकाले गए महिलाओं के शव, BCCL प्रबंधन पर दर्ज हो एफआईआर- झामुमो विधायक

धनबाद के गोंदूडीह में गोफ में समायीं महिलाओं के शव बाहर निकाले गए हैं. झामुमो विधायक मथुरा महतो ने इस हादसे के लिए बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराया है.

Landslide in Dhanbad
गोफ से निकाले गए महिलाओं के क्षत विक्षत शव
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2023, 10:58 PM IST

धनबाद में भू-धंसान के बाद महिलाओं का शव निकाला गया

धनबाद: बीसीसीएल की कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कोलियरी में संचालित एक आउटसोर्सिंग कंपनी के पास हुए भू-धंसान की घटना में तीन महिलाओं के समाने के बाद से उनकी मौत हो गयी है. बीसीसीएल की टीम लगातार शवों को निकालने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में शवों के कई टुकड़े गोफ से निकाले गए. महिलाओं की साड़ियां भी गोफ से निकली हैं. तीन अलग-अलग रंग की साड़ियां टुकड़ों में निकली हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि गोफ से निकले शव के टुकड़े उन तीनों महिलाओं के हैं, जो गोफ में समा गईं थीं.

यह भी पढ़ें: Landslide in Jharkhand: भू धंसान से तीन महिलाएं जमीन के अंदर समायीं, क्षत-विक्षत अवस्था में निकाले गये तीनों शव

अभी शव के कुछ टुकड़े ही निकल सके हैं. जिस कारण शव की शिनाख्त में कठिनाई हो रही है. हालांकि, तीन शवों को निकाले जाने की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. ग्रामीणों का हुजूम मौके पर मौजूद है. लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा महतो को ग्रामीण महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित महिलाओं ने विधायक मथुरा महतो को चारों तरफ से घेर लिया. महिलाओं ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.

बीसीसीएल की देन है यह हादसा-मथुरा महतो: मथुरा महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह हादसा बीसीसीएल की देन है, बीसीसीएल की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग विधायक ने की है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही यहां के ग्रामीण उनसे मिलने पहुंचे थे. ग्रामीणों के पुनर्वास को लेकर बीसीसीएल से बातचीत भी हुई थी. लोगों को बसाने के लिए एक जमीन चिन्हित कर ली गयी थी.

वन विभाग की तरफ से पेड़ों की कटाई के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करना था, जिसे वन विभाग ने दे दिया है. जल्द ही लोगों को पुनर्वास करने का काम किया जाएगा. मथुरा महतो ने कहा कि पूर्व के डीसी ने बीसीसीएल द्वारा कराई जा रही हैवी ब्लास्टिंग को बंद कर दिया था. लेकिन वह ब्लास्टिंग फिर से बीसीसीएल प्रबंधन ने शुरू कर दी. बीसीसीएल ने ब्लास्टिंग फिर से कैसे शुरू की. इस बात की जांच करने की मांग विधायक ने की है.

तीन महिलाएं गोफ में समाईं: बता दें कि बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कांटा घर से गोंदूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर हुई भू धंसान की घटना में छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली परला देवी, ठंढी देवी और मंदवा देवी समा गईं. बीसीसीएल की रेस्क्यू जेसीबी मशीन से शुरू हुई. जिससे शव निकाले गए. शव कई टुकड़ों में निकला है.

धनबाद में भू-धंसान के बाद महिलाओं का शव निकाला गया

धनबाद: बीसीसीएल की कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कोलियरी में संचालित एक आउटसोर्सिंग कंपनी के पास हुए भू-धंसान की घटना में तीन महिलाओं के समाने के बाद से उनकी मौत हो गयी है. बीसीसीएल की टीम लगातार शवों को निकालने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में शवों के कई टुकड़े गोफ से निकाले गए. महिलाओं की साड़ियां भी गोफ से निकली हैं. तीन अलग-अलग रंग की साड़ियां टुकड़ों में निकली हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि गोफ से निकले शव के टुकड़े उन तीनों महिलाओं के हैं, जो गोफ में समा गईं थीं.

यह भी पढ़ें: Landslide in Jharkhand: भू धंसान से तीन महिलाएं जमीन के अंदर समायीं, क्षत-विक्षत अवस्था में निकाले गये तीनों शव

अभी शव के कुछ टुकड़े ही निकल सके हैं. जिस कारण शव की शिनाख्त में कठिनाई हो रही है. हालांकि, तीन शवों को निकाले जाने की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है. ग्रामीणों का हुजूम मौके पर मौजूद है. लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा महतो को ग्रामीण महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित महिलाओं ने विधायक मथुरा महतो को चारों तरफ से घेर लिया. महिलाओं ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई.

बीसीसीएल की देन है यह हादसा-मथुरा महतो: मथुरा महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह हादसा बीसीसीएल की देन है, बीसीसीएल की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग विधायक ने की है. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही यहां के ग्रामीण उनसे मिलने पहुंचे थे. ग्रामीणों के पुनर्वास को लेकर बीसीसीएल से बातचीत भी हुई थी. लोगों को बसाने के लिए एक जमीन चिन्हित कर ली गयी थी.

वन विभाग की तरफ से पेड़ों की कटाई के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करना था, जिसे वन विभाग ने दे दिया है. जल्द ही लोगों को पुनर्वास करने का काम किया जाएगा. मथुरा महतो ने कहा कि पूर्व के डीसी ने बीसीसीएल द्वारा कराई जा रही हैवी ब्लास्टिंग को बंद कर दिया था. लेकिन वह ब्लास्टिंग फिर से बीसीसीएल प्रबंधन ने शुरू कर दी. बीसीसीएल ने ब्लास्टिंग फिर से कैसे शुरू की. इस बात की जांच करने की मांग विधायक ने की है.

तीन महिलाएं गोफ में समाईं: बता दें कि बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह कांटा घर से गोंदूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर हुई भू धंसान की घटना में छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली परला देवी, ठंढी देवी और मंदवा देवी समा गईं. बीसीसीएल की रेस्क्यू जेसीबी मशीन से शुरू हुई. जिससे शव निकाले गए. शव कई टुकड़ों में निकला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.