धनबादः भारतीय एकता शेर सेना के बैनर तले मंगलवार को लॉ कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शेर सेना के प्रतिनिधियों ने बताया कि झारखंड के पुरोधा स्व. विनोद बिहारी महतो और उनके पुत्र स्व. राजकिशोर महतो की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. स्थानीय लोगों की ओर से 40 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी विशेष कोर्ट में हुए हाजिर, आचार संहिता उल्लंघन मामले में मिली जमानत
शेर सेना के रंजन गुप्ता ने बताया कि धनबाद के एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में रक्त की कमी से किसी मरीज की मौत ना हो, ऐसी विषम परिस्थिति आने से पहले वह लोग शिविर के माध्यम से लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. शिविर के आयोजन में एसएनएमएमसीएच के तकनीशियनों और चिकित्सकों की देखरेख में संग्रह कर उसे ब्लड बैंक को सौंपा जा रहा है. रंजन गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है, ऐसा करके वह लोग किसी का भी जीवन को बचा सकते हैं.