धनबाद: झरिया के लिलारी पथरा में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई. जब सुरेंद्र पांडेय के घर में अचानक जोरदार आवाज के 120 फिट गहरी गोफ बन गई. गनीमत रही घर पर कोई भी उस वक्त मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़े- धनबाद में अचानक गैस रिसाव से हड़कंप, मैदान में जोरदार आवाज के साथ बनी गोफ
पहले गैस निकलने के लिए बनाया था चानक
स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही बीसीसीएल की अंडरग्राउंड माइंस थी. माइंस के अंदर की गैस निकलने के लिए यहां एक गहरा चानक बनाई गई थी. माइंस बंद होने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने उस गहरे चानक को बालू से भरकर बंद कर दिया था. भराई के कुछ समय बाद सुरेंद्र पांडेय के पिता ने उसे सीमेंट और बालू का प्लास्टर करा दिया और वहीं घर भी बना डाला. लेकिन यहां अब अचानक से धमाके के साथ गहरी गोफ बन गई है.
हादसे के बाद दहशत में लोग
घर के लोग फिलहाल सुरक्षित हैं क्योंकि सुरेंद्र पांडेय और उनका परिवार फिलहाल धैया में है. लेकिन इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है. लोगों का कहना है कि प्रबंधन घटना वाली जगह को फिर से बालू से भर दें ताकि कोई आगे बड़ा हादसा न हो.