टुंडी,धनबाद : प्रदेश में घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिले के तोपचांची, पूर्वी टुंडी और टुंडी में भाजपा अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा की ओर से कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोल खोल कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
तोपचांची प्रखंड कार्यालय में दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष पाल ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था एवं जनहित योजनाओं की अनदेखी की जा रही है. प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालयों के कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है. इस दौरान वक्ताओं ने झारखंड सरकार की ओर से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, प्रदेश में महिलाओं एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार रोकने, भू-माफिया एवं बालू माफिया पर रोक लगाने की मांग की गई. साथ ही राज्य के साथ-साथ तोपचांची प्रखंड में बनी जल मीनारों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें-बोकारो: झुमरा पहाड़ पर चलाया गया सर्च अभियान, नक्सलियों के सामान बरामद
रोजगार के मुद्दे पर भी उठाए सवाल
पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गिरिजाशंकर उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन पांच हजार बेरोजगारों को भी रोजगार नहीं मिल सका. वहीं रामनारायण भगत ने कहा कि प्रखण्ड के हर पंचायत में भ्रष्टाचार हो रहा है. बाद में भाजपा अजा, अजजा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संगीता बास्की, जिलाध्यक्ष मोती लाल मुर्मू, रामनारायण भगत,सोना साव, योगेश ठाकुर,राजेश पाण्डेय, खिरोधर मण्डल, सुनील मण्डल, बासुदेव पाल, पंकज मण्डल, निवास तिवारी, पप्पू तिवारी, सुनीता देवी , शांति देवी, दिलीप दास, गोपाल भारती, सोमाय सोरेन आदि मौजूद रहे.