धनबाद/चंदनकियारीः लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह की जीत हुई है. जीत की खुशी में चंदनकियारी के भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं के हुजूम ने स्थानीय मंत्री कार्यालय से सुभाष चौक होते हुए सभी चौक चौराहों का भ्रमण किया. भाजपा समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटी.
विजय जुलूस में सड़कों पर पटाखों की आवाज से दीवाली जैसा माहौल दिखाई दिया. विजय जुलूस का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि नारायण साव ने कहा कि क्षेत्र को एक कुशल सांसद के साथ देश में नरेंद्र भाई मोदी जैसा एक सशक्त प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदाताओं के अपार सहयोग के लिए सभी बधाई के पात्र हैं. पीएम मोदी के कुशल आत्मचिंतन और सहयोग से राष्ट्र को नई दिशा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- ठेले वाले का मोदी प्रेम, बीजेपी की जीत के बाद गर्मी में दिलाया ठंडक का एहसास
मौके पर कृपानाथ मुखर्जी, अनुकूल झा, विनोद गोराई, सोनम दुबे, नारुगोपाल दे, अजित धर, भोलानाथ मुखर्जी, मृत्युंजय मुखर्जी, आशीष महथा, दुर्गा दे, कल्याण कुमार, चिन्मय चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.