धनबाद: हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा ने विराट जन आक्रोश मार्च निकाली (BJP Protest March In Dhanbad). इस मार्च में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का आज जुटान हुआ. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: बोकारो में बीजेपी की आक्रोश रैली, नेताओं ने कहा- खनिज संपदा लूटने में लगी है हेमंत सरकार
झारखंड में भाजपा सड़क पर उतर कर हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आंदोलन कर रही है. इसी के तहत कोयलांचल के धनबाद में बुधवार की सुबह से ही विभिन्न प्रखंड- पंचायत से कार्यकर्ताओं का जुटान होने लगा. रैली के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला पुलिस ने विशेष इंतजाम किए. जिसके तहत सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में बल की तैनाती की गई थी.
कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया. जन आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सांसद पीएन सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, नगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा समेत भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय दिखे.
भाजपा ने 23 नवंबर के जन आक्रोश मार्च और प्रदर्शन के लिए कई सप्ताह पूर्व से तैयारी थी. जिसका परिणाम बुधवार को सड़कों पर दिखा. हजारों की संख्या में लोगों के हाथों में भाजपा का झंडा था. वहीं, धनबाद के दिग्गज भाजपा नेताओं की पत्नियां भी पूरे जोशो खरोश के साथ जुलूस का नेतृत्व करने में जुटी रही.
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की भाजपा नेत्री पत्नी रागिनी सिंह, बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो की पत्नी तारा देवी समेत कई नेत्रियां विराट जनाक्रोश विरोध प्रदर्शन में मोर्चा का नेतृत्व करते देखी गईं. भाजपा की प्रदेश कमेटी ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आक्रोश प्रदर्शन की घोषणा की है. जिसमे कार्यक्रम 21 नवंबर से 25 नवंबर तक होना तय हुआ है. 23 नवंबर को धनबाद में कार्यक्रम था जिसमें धनबाद मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहे.