धनबादः मंगलवार को सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश 2014 गोमिया विधानसभा चुनाव के समय आचार सहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी न्यायालय परिसर में मौजूद रहे. कोर्ट परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की निरसा विधायक अरूप चटर्जी से भी मुलाकात हुई. जहां दोनों एक दूसरे का अभिवादन करते हुए बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- रोपवे हदसा और लोहरदगा मामले को लेकर पूर्व सीएम रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दीपक प्रकाश कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और राज्य की हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. देवघर में त्रिकुट पर्वत रोपवे हादसा को लेकर उन्होंने संवेदना प्रकट की. इस दुघर्टना को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के समय विभागीय मंत्री दूसरे स्थान पर उद्घाटन का फीता काटने में व्यस्त दिखे. दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार को आत्माविहीन बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी जांच टीम का गठन करना चाहिए था जो नहीं किया गया, घटना के कारणों का पता करने की जरूरत है लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री का धन्यवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ की टीम, वायु सेना के हेलीकॉप्टर, सेना सहित अन्य टीमों को मौके पर भेजने में तत्परता दिखाई. रोपवे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया. लेकिन यह घटना सरकार की विफलता को दर्शाती है.
वहीं राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार कोयला की तस्करी करने में व्यस्त है. कोयला की तस्करी से अपना और अपने परिवार का भला करने में यह सरकार लगी हुई है. आम लोगों की जिंदगी से कोई लेना-देना इस सरकार को नहीं है. उन्होंने हेमंत सोरेन को डरी सहमी सरकार बताया और कहा कि निगम चुनाव नहीं कराना इस बात का साक्षात प्रमाण है. वहीं उन्होंने धनबाद में बिजली की समस्या पर बोलते हुए कहा कि धनबाद पूरे देश को रोशनी देती है लेकिन आज यहा के लोग ही बिजली की घोर संकट से जूझ रहे हैं.