धनबादः रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जिले के सर्किट हाउस पहुंचे. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के बाद वह देवघर के लिए रवाना हो गए. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड आने की खबर है, लेकिन अब तक इसकी सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद मीडिया को उनके आगमन की जानकारी दी जाएगी.
गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सरफराज अहमद के इस्तीफा के लिए 200 करोड़ में हेमंत सोरेन से डील हुई है. यह डील राज्यसभा संसद के लिए हुई है. यह चर्चा पूरे झारखंड में सड़कों पर हो रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का जेल जाना लगभग तय है. इसलिए जिस तरह लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. उसी तरह से गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन भी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हैं. इसलिए हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट को खाली करवाया है. पत्नी को सीएम बनाना ही एक मुख्य कारण समझ में आता है, दूसरा कोई भी कारण समझ में नहीं आता है.
वर्तमान में धनबाद में नए एसएसपी के पदभार ग्रहण के बाद अवैध कोयले कारोबारी और उसमें संलिप्त पुलिस पदाधिकारी पर भी कार्रवाई चल रही है. जिसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कार्रवाई की जा रही हैं, लेकिन जिनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हो रही है. पूर्व एसएसपी संजीव कुमार के ऊपर उन्होंने कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि संजीव कुमार के ऊपर कार्रवाई के बजाय उनका प्रमोशन कर डीआईजी बना दिया गया. राज्य के मुख्यमंत्री खुद इस राज्य को लूटने में लगे हैं. वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनके संरक्षण मे लूट मची हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी चल रही है. हर सीट के लिए हम तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति, किसी को सीएम बनाना लोकतंत्र का मजाकः बाबूलाल मरांडी
झारखंड में सियासी हलचल के बीच बयानबाजी जारी, बाबूलाल के बयान पर मंत्री ने किया पलटवार