धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार को बीजेपी ने एक दिवसीय महाधरना शहर के रणधीर वर्मा चौक पर दिया. विधायक की पत्नी सावित्री देवी के साथ भारी संख्या में बीजेपी नेता और समर्थकों का जमावड़ा लगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
और पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई, केंद्र से रिपोर्ट तलब
इस दौरान ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने कहा कि विधायक कानून के तहत जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं. कानून की जो कुछ भी प्रक्रिया है उस प्रावधानों के अनुसार अगर जमानत मिल जाती है तो सबसे पहले जमानत ली जाएगी, नहीं तो विधायक आत्मसमर्पण करेंगे. विधायक की पत्नी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर ही जिला प्रशासन विधायक को परेशान कर रही है. धनबाद बीजेपी ने ढुल्लू महतो मामले पर हेमंत सरकार पर जानबूझकर विधायक को परेशान करने का आरोप लगाया है.