धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड में शामिल आरोपी बीजेपी विधायक संजीव सिंह को एक बार फिर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. नए विधानसभा भवन के विशेष सत्र में शामिल होने वे रांची गए थे. रांची से लौटने के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुई. पहले जेल में उनका इलाज किया गया. बाद में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
सीने में उठा था तेज दर्द
कोर्ट के आदेश के बाद बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार को जेल से रांची ले जाया गया. विधानसभा के नए भवन के विशेष सत्र में वे शामिल हुए थे और सत्र खत्म होने के बाद उन्हें रांची से वापस धनबाद लाया जा रहा था. इसी बीच बोकारो में उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जेल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें-हेमंत ने तबरेज की मौत पर उठाए सवाल, सीपी सिंह ने कहा- चोर था तबरेज कारगिल का सिपाही नहीं
पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
वहीं, पीएमसीएच से डॉक्टरों की टीम उनके इलाज के लिए जेल पहुंची, लेकिन तकलीफ ज्यादा होने के कारण उन्हें पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. करीब 20 मिनट तक इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच की. उसके बाद वहां से उन्हें सीसीयू वार्ड में भेज दिया गया.
चार लोगों की सारेआम हुई थी हत्या
बता दें कि 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत चार लोगों की सारेआम हत्या कर दी गई थी, जिसमें नीरज सिंह के चचेरे भाई बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह को आरोपी बनाया गया था. पिछले 29 माह से विधायक इस मामले में धनबाद जेल में बंद है. खराब तबीयत के कारण पिछले दिनों भी पीएमसीएच में विधायक का कई तरह के मेडिकल चेकअप कराया गया था.