धनबाद: जिले में झमाडा कर्मियों के बकाया वेतन की मांग को लेकर बीजेपी नेता रागिनी सिंह झमाडा कार्यालय पहुंची. उन्होंने उनकी वेतन की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर झमाडा एमडी दिलीप कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ वार्ता की. इस दौरान उनकी अधिकारियों के साथ बहस भी हुई.
इसे भी पढे़ं: धनबादः उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विभिन्न बूथों का दौरा, 15 जनवरी को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
तकरार के बाद एमडी दिलीप कुमार ने भी दो टूक कह दिया कि इतनी राजनीति के बीच काम करना संभव नहीं है, अपने स्थानांतरण के लिए वह सरकार को पत्र लिखेंगे. हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि स्थानांतरण सरकार पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि कर्मियों के बकाए वेतन की भुगतान के लिए पांच दिन पहले भी बात हुई थी, जिसमें कहा गया था कि कर्मियों को बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा, बार बार एक मुद्दे को लेकर बात नहीं किया जा सकता है. वहीं बीजेपी नेता रागिनी सिंह ने कहा कि झमाडा कर्मियों के बकाया वेतन भुगतान के लिए एमडी से सकारात्मक वार्ता हुई है, जल्द ही कर्मियों को भुगतान कर दिया जाएगा.