धनबाद: बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सोमवार को भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.
मुख्यमंत्री का पुतला दहन
झारखंड विकास मोर्चा का विलय भाजपा में हो चुका है और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जिसकी मान्यता चुनाव आयोग ने भी दे दी है. बावजूद इसके उन्हें नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया जा रहा है, जिसे लेकर सोमवार को धनबाद भाजपा ने हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और जमकर नारे लगाए.
दबाब में नहीं दिया जा रहा है नेता प्रतिपक्ष का दर्जा
मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा सरकार के दबाव में स्पीकर की ओर से नहीं दी जा रही है, जिले लेकर भाजपा अब सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर बाबूलाल मरांडी को जल्द ही यह दर्जा नहीं दिया जाता है तो भाजपा इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी.
सड़क पर होगा गलत नीतियों का विरोध
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार दादागिरी और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जब-जब सरकार गलत नीतियों पर काम करेगी, भाजपा सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी.